रक्तदान महादान (संगठन के रक्तवीरों द्वारा वृहत रक्तदान)

अखिल भारतीय महाराणा प्रताप सेवा संस्थान,प्रयागराज
संगठन के द्वारा 9 महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर प्रयागराज के हनुमानगंज श्रृष्टि गार्डन में हुए वृहत रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्तदान हुआ, संगठन का उद्देश्य है की समाज का कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से परेशान न हो, जब भी किसी को इमरजेंसी में ब्लड की आवश्यकता हो उसे ये भरोसा हो की हमारा संगठन हमे रक्त अवश्य देगा,क्यों की बहुत से अवसरों पर देखा गया है की एक्सीडेंट होने या किसी बड़े आपरेशन पर लोग रक्त के लिए दर दर भटकते है कई बार तो विलंब होने पर पेशेंट की जान भी चली जाती है, इस लिए मानवीय संवेदना के आधार पर संगठन ने इस कार्य को एक चुनौती के रूप में लिया है जिसके परिणाम स्वरूप संगठन के द्वारा पहले रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जो की सफल रहा ,संगठन लगातार लोगों को उपलब्ध हुआ ब्लड देकर मदद कर रहा है और उन परिवार को खुशियां दे रहा है, हमारे युवा उत्साही संगठन के साथियों ने यह संकल्प लिया है की निरंतर ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर कर रक्तदान करते रहेंगे जिससे कभी कमी नहीं होगी, इन कार्यक्रमों से समाज में व्याप्त वो मिथक भी टूटेगा की रक्तदान करने से व्यक्ति बीमार होता है कमजोरी आती है खून कम होता है ये सब भ्रम भी लोगों के मन से हटेगा तो और लोग भी निकल कर आगे आयेंगे और रक्तदान करेंगे,क्यों की सच तो यही है रक्तदान करने से मानवीय पुण्य तो मिलता ही है साथ में आप का शरीर कमजोर न होकर और स्वस्थ वा निरोगी होता है।https://www.facebook.com/share/p/cewvzYVGKABNg5j5/?mibextid=oFDknk