• Info@maharanapratapsewasansthan.in
  • +91-731-010-3479

रक्तवीर (रक्तदान शिविर का आयोजन)

अखिल भारतीय महाराणा प्रताप सेवा संस्थान,प्रयागराज

संगठन के द्वारा 9 महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर प्रयागराज के हनुमानगंज श्रृष्टि गार्डन में हुए वृहत रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्तदान हुआ, संगठन का उद्देश्य है की समाज का कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से परेशान न हो, जब भी किसी को इमरजेंसी में ब्लड की आवश्यकता हो उसे ये भरोसा हो की हमारा संगठन हमे रक्त अवश्य देगा,क्यों की बहुत से अवसरों पर देखा गया है की एक्सीडेंट होने या किसी बड़े आपरेशन पर लोग रक्त के लिए दर दर भटकते है कई बार तो विलंब होने पर पेशेंट की जान भी चली जाती है, इस लिए मानवीय संवेदना के आधार पर संगठन ने इस कार्य को एक चुनौती के रूप में लिया है जिसके परिणाम स्वरूप संगठन के द्वारा पहले रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जो की सफल रहा ,संगठन लगातार लोगों को उपलब्ध हुआ ब्लड देकर मदद कर रहा है और उन परिवार को खुशियां दे रहा है, हमारे युवा उत्साही संगठन के साथियों ने यह संकल्प लिया है की निरंतर ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर कर रक्तदान करते रहेंगे जिससे कभी कमी नहीं होगी, इन कार्यक्रमों से समाज में व्याप्त वो मिथक भी टूटेगा की रक्तदान करने से व्यक्ति बीमार होता है कमजोरी आती है खून कम होता है ये सब भ्रम भी लोगों के मन से हटेगा तो और लोग भी निकल कर आगे आयेंगे और रक्तदान करेंगे,क्यों की सच तो यही है रक्तदान करने से मानवीय पुण्य तो मिलता ही है साथ में आप का शरीर कमजोर न होकर और स्वस्थ वा निरोगी होता है।https://www.facebook.com/share/p/cewvzYVGKABNg5j5/?mibextid=oFDknk


रक्तवीर (रक्तदान शिविर का आयोजन)
Our Social Work
निःशुल्क नेत्र शिविर नशामुक्ति अभियान योग शिविर गरीबों को कंबल/भोजन वितरण गरीब बच्चों को निःशुल्क कोचिंग/शिक्षण सामग्री वितरण रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम गरीब बच्चों के लिए फ्री डिजिटल लाइब्रेरी निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा/कैंप गरीब युवक/युवतियों का विवाह सामूहिक विवाह का आयोजन बेटी बचाओ /बेटी पढ़ाओ अभियान महिला जागरूकता/सुरक्षा कार्यक्रम आकस्मिक घटना/दुर्घटना हेतु घन की व्यवस्था माघ मेला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रोजगार परामर्श/शिविर कृषक जागरूकता अभियान/उन्नत खेती के उपाय गरीबों को आर्थिक सहयोग निःशुल्क कानूनी परामर्श सामाजिक/न्यायिक पंचायत के द्वारा ग्रामीण समस्याओं का निदान सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन महापुरषों की जयंती और शहीदों को नमन कार्यक्रम भारत के महापुरषों के इतिहास की पुस्तकें(pdf)/संस्था की लाइब्रेरी वृद्धा/अनाथ आश्रम छात्रावास/लॉज की व्यवस्था
2024 © All Rights Reserved | Designed and Developed by RR Multisales