नशामुक्ति अभियान ,आज के समय में समाज के लिए बहुत ही आवश्यक हो गया है क्यों हमारे समाज युवा नशे की लत में अपना जीवन बर्बाद कर रहे है,जिन परिवारों में कोई भी एक नशेड़ी हो जाता है वो पूरे परिवार की दशा दिशा दोनो खराब कर देता है अपनी भी हर तरह क्षति करता है,इस लिए महाराणा प्रताप सेवा संस्थान ने तय किया है बड़े पैमाने पर नशा मुक्ति अभियान चला कर समाज को जागरूक करने का कार्य हमारा संगठन करेगा।