महाराणा प्रताप सेवा संस्थान
Maharana Pratap Sewa Sansthan, India. was founded by Shri Mahesh Narayan Singh ji.
अखिल भारतीय महाराणा प्रताप सेवा संस्थान एक ट्रस्ट के रूप में समाज की सेवा और राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह संस्था अपने रजिस्ट्रेशन के पूर्व से ही समाज के गरीब बच्चों की पढ़ाई,गरीब परिवार की बेटियों की शादी और गरीबों के इलाज के लिए निरंतर आर्थिक मदद करती आ रही,संस्था की संस्थापना का विजन स्व विधायक (हंडिया प्रयागराज) श्री महेश नारायण सिंह जी का है.
उन्होंने ने अपने क्षत्रिय समाज की चिंता करते हुए इस संस्था को आगे बढ़ाने का कार्य किया जिससे गरीब क्षत्रियों की हर तरह से मदद की जा सके और काफी हद तक वह यह कार्य करने में सफल भी रहे,प्रयागराज जनपद में संस्था अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रही .
आज उनकी अनुपस्थित में उनका परिवार श्री हरिनारायण सिंह उनके भाई(मुख्य ट्रस्टी), श्री प्रशांत सिंह जी पूर्व विधायक हंडिया उनके पुत्र (ट्रस्टी)और उनके भतीजे जो संस्था के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं श्री राजकुमार सिंह रिंकू जी ने महाराणा प्रताप सेवा संस्थान को प्रयागराज के हर गांव तक संस्था का विस्तार किया है साथ में अब राष्ट्रीय कार्यकारणी के साथ प्रदेश,मंडल,जिला,ब्लॉक और ग्राम स्तर तक संस्था का विस्तार सुरु हो गया है।निश्चय ही अब यह संस्था जनता के साथ और विश्वास से एक प्रतिष्ठित संस्था बनने के लिए अग्रसर है।
Build an online presence with our Volunteer.
Today, with a team of dynamic and experienced, hard working professionals Volunteer, we have become one of the fastest growing NGO.
अखिल भारतीय महाराणा प्रताप सेवा संस्थान का मिशन और विजन समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाना है।