अखिल भारतीय महाराणा प्रताप सेवा संस्थान एक ट्रस्ट के रूप में समाज की सेवा और राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह संस्था अपने रजिस्ट्रेशन के पूर्व से ही समाज के गरीब बच्चों की पढ़ाई,गरीब परिवार की बेटियों की शादी और गरीबों के इलाज के लिए निरंतर आर्थिक मदद करती आ रही,संस्था की संस्थापना का विजन स्व विधायक (हंडिया प्रयागराज) श्री महेश नारायण सिंह जी का है
उन्होंने ने अपने क्षत्रिय समाज की चिंता करते हुए इस संस्था को आगे बढ़ाने का कार्य किया जिससे गरीब क्षत्रियों की हर तरह से मदद की जा सके और काफी हद तक वह यह कार्य करने में सफल भी रहे,प्रयागराज जनपद में संस्था अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रही
आज उनकी अनुपस्थित में उनका परिवार श्री हरिनारायण सिंह उनके भाई(मुख्य ट्रस्टी), श्री प्रशांत सिंह जी पूर्व विधायक हंडिया उनके पुत्र (ट्रस्टी)और उनके भतीजे जो संस्था के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं श्री राजकुमार सिंह रिंकू जी ने महाराणा प्रताप सेवा संस्थान को प्रयागराज के हर गांव तक संस्था का विस्तार किया है साथ में अब राष्ट्रीय कार्यकारणी के साथ प्रदेश,मंडल,जिला,ब्लॉक और ग्राम स्तर तक संस्था का विस्तार सुरु हो गया है।निश्चय ही अब यह संस्था जनता के साथ और विश्वास से एक प्रतिष्ठित संस्था बनने के लिए अग्रसर है।
Becom a Volunteer
Quick Fundrais
Giv Donation
Help Someone
अखिल भारतीय महाराणा प्रताप सेवा संस्थान का मिशन और विजन समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाना है। यह संस्था अपने मिशन के रूप में समाज के गरीब बच्चों की पढ़ाई,गरीब परिवार की बेटियों की शादी और गरीबों के इलाज के लिए निरंतर आर्थिक मदद करती आ रही,सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम हों या योग को प्रोत्साहित करने के लिए योग शिविर का आयोजन हो या रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंद लोगों के लिए रक्त की व्यवस्था करनी हो या स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से इलाज हो,नेत्र शिविर में निःशुल्क आंखों का आपरेशन हो ऐसे बहुत से कार्य यह संस्थान कर रही है..संस्था का विजन है की वह हर गरीब जरूरत मंद की जो भी उनकी जरूरत हो उनका सहयोग करने में सामर्थ्यवान हो.
भविष्य में लोककल्याण के लिए वृद्धा आश्रम,अनाथ आश्रम,निःशुल्क शिक्षण संस्था,निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा(एंबुलेंस सहित),लाइब्रेरी,छात्रावास,माघमेला में शिविर, निःशुल्क कानूनी मदद,गरीब बच्चों का विवाह,नशामुक्ति अभियान,रोजगार परामर्श,आवश्यक स्थित में गरीबों के लिए भोजन वितरण,ठंड में कंबल वितरण,योग शिविर का आयोजन, रोड सेफ्टी जागरूकता का कार्यक्रम,महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम,महिला सुरक्षा का कार्यक्रम,कृषक जागरूकता कार्यक्रम,गरीब युवाओं को निःशुल्क कोचिंग,वैवाहिक सुविधा हेतु वैवाहिक वेबसाइट की सुविधा,आकस्मिक घटना/दुर्घटना हेतु अलग निधि की व्यवस्था,आदि ऐसे बहुत से कार्य करने हैं जो जनता और राष्ट्र हित में होगा।
We are a non-profital & Charity raising money for child education
अखिल भारतीय महाराणा प्रताप सेवा संस्थान,प्रयागराज
संगठन के द्वारा 9 महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर प्रयागराज के हनुमानगंज श्रृष्टि गार्डन में हुए वृहत रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्तदान हुआ, संगठन का उद्देश्य है की समाज का कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से परेशान न हो, जब भी किसी...
महाराणा प्रताप सेवा संस्थान प्रयागराज द्वारा स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत गरीबों की आंखों का निःशुल्क आपरेशन किया गया और दवाएं वितरित की गई। पूरे जिला में करीब 20 कैंप का आयोजन हुआ जिसमें 3000 हजार लोगों ने इसका लाभ उठाया,जब की कई वर्षों से dr vinod singh ji...
नशामुक्ति अभियान ,आज के समय में समाज के लिए बहुत ही आवश्यक हो गया है क्यों हमारे समाज युवा नशे की लत में अपना जीवन बर्बाद कर रहे है,जिन परिवारों में कोई भी एक नशेड़ी हो जाता है वो पूरे परिवार की दशा दिशा दोनो खराब कर देता है अपनी...
गरीब बच्चों को निःशुल्क कोचिंग/शिक्षण सामग्री वितरण
We love conversations, and would love to have one with you! Whether you’re looking for a speaker, an awesome career, or want to get started with a rewards program, we would love hear from you.
Take a look at what people say about US.
महाराणा प्रताप सेवा संस्थान प्रयागराज द्वारा स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत गरीबों की आंखों का निःशुल्क आपरेशन किया गया और दवाएं वितरित की गई। पूरे जिला में करीब 20 कैंप का आयोजन हुआ जिसमें 3000 हजार लोगों ने इसका लाभ उठाया,जब की कई वर्षों से dr vinod singh ji के मार्गदर्शन...
अखिल भारतीय महाराणा प्रताप सेवा संस्थान,प्रयागराज
संगठन अपना विस्तार बहुत ही तेजी से कर रहा है,वर्तमान में प्रयागराज जनपद में हर ब्लॉक न्याय पंचायत ग्राम पंचायत स्तर तक संगठन अपनी पहुंच बनाने के लिए लगातार संगठन विस्तार कर रहा है जिसके तहत जिला कार्य करिणी के साथ साथ सभी ब्लॉकों में...
अखिल भारतीय महाराणा प्रताप सेवा संस्थान,प्रयागराज
संगठन के द्वारा 9 महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर प्रयागराज के हनुमानगंज श्रृष्टि गार्डन में हुए वृहत रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्तदान हुआ, संगठन का उद्देश्य है की समाज का कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से परेशान न हो, जब भी किसी...